
कपिलवस्तु। नेपाल सीआइबी पुलिस ने रुपये की हेराफेरी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इसमें डेढ़ अरब रुपये की क्रिप्टोकरेंसी में धंधा करने के आरोप में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ जारी है।
नेपाल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की केंद्रीय जांच ब्यूरो की एक टीम ने ललितपुर के वार्ड नंबर दो सनेपा में कुछ लोग अवैध हुंडी कारोबार और क्रिप्टोकरेंसी (गैर-भौतिक) मुद्रा के धंधे में लिप्त हैं। इसके बाद जांच एजेंसी और नेपाल पुलिस की टीम ने बताए स्थान पर छापा मारा। मौके से दो लोगों को पकड़ा। उनकी पहचान बिहार के मोतिहारी निवासी रूपेश कुमार गुप्ता और बिहार के ही पूर्वी चंपारण के बिजबनी निवासी बिपिन कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने रूपेश कुमार के पास से पांच मोबाइल फोन, 820,000 नेपाली रुपये, 10,000 भारतीय रुपये और एक सीसीटीवी डीवीआर बरामद किया है। इसी तरह कुमार के पास कस्तूरी (अखेतोपहर) जैसी एक वस्तु मिली है। पुलिस ने जानकारी दी कि भारतीय नागरिक गुप्ता किराना दुकान की आड़ में अवैध हुंडी और गैर-भौतिक मुद्रा कारोबार में लिप्त है।