
बांसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर के अंतर्गत न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेतिया में मुख्यमंत्री अरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। डॉ. आबिदा खातून की देखरेख और फार्मासिस्ट पंकज शुक्ला के नेतृत्व में मेले का संचालन हुआ।
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अतुल उपाध्याय ने मेले में पहुंचकर क्षेत्रवासियों का हालचाल जाना। डॉ. आबिदा खातून ने ओपीडी में 25 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की। लैब टेक्नीशियन प्रशांत कुमार और कृष्ण मुरारी ने 5 मरीजों के मलेरिया, शुगर और टाइफाइड की जांच की।
स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे प्रसव सुविधा उपलब्ध है। प्रसव केंद्र कश्मीरा रावत और स्टाफ नर्स अर्चना की देखरेख में संचालित होता है। मेले में आदित्य, सुभावती, विंदू, विंदरवत, अजय शर्मा समेत कई लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।
कार्यक्रम में समाजसेवी अतुल उपाध्याय , आयुष, तारा देवी, चांदनी, पूजा, रिंका, लक्ष्मी, मंगरु, सकुरुननिशा, विनय सहित वार्ड बॉय प्रदीप श्रीवास्तव और स्वीपर-चौकीदार विनोद समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।